सांसद हरीश चौधरी की अनुशंशा पर अठाईस लाख की स्वीकृति
बाडमेर, 11 अक्टूबर।
सांसद हरीश चौधरी की अनुशंशा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अठाईस लाख छतीस हजार रूपये के 18 कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद चौधरी द्वारा अनुशंशित बाडमेर ग्राम पंचायत अन्तर्गत मदर टेरेसा माध्यमिक विद्यालय बाडमेर में कम्प्युटर लेब हेतु कम्प्युटर एवं अन्य सामग्री क्रय करने, बोडवा ग्राम पंचायत अन्तर्गत गोदारों की ाणी खिवालिया नाडा, जेयाणियों की ाणी धोलानाडा, जाखडों का फांटा खारडा पाडा, हनुमान जी के मंदिर के पास सुथारों की ाणी, डूडी ब्राहमण अणदाणियों की ाणी व आईदान डोगियालों की ाणी में सार्वजनिक हैण्ड पम्प निर्माण कार्य, मेहलू ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धर्मपुरीजी के मठ के पास सार्वजनिक हैण्ड पम्प निर्माण बायतु भोपजी ग्राम पंचायत अन्तर्गत सादुलाणी धतरवालो ंकी ाणी के पास सार्वजनिक हैण्डपम्प, लीलसर ग्राम पंचायत अन्तर्गत रूघाणियों मुणों की ाणियों, राजस्व गांव सियागपुरा में विद्युतिकरण का कार्य, कानोड ग्राम पंचायत अन्तर्गत अचलाराम राड की ाणियों में विद्युतिकरण का कार्य, चूली ग्राम पंचायत अन्तर्गत राजस्व गांव साडवा में जगुआणियों की होदी से मगोणियों गोदारों की बस्ती तक पाईप लाईन के कार्य, चाडार ग्राम पंचायत अन्तर्गित बिंदोणियों की ाणी से राप्रावि प्रहलाद की ाणी तक पाईप लाईन के कार्य, चाडी ग्राम पंचायत अन्तर्गत सेवरों की बस्ती में विद्युतिकरण का कार्य, खींपसर ग्राम पंचायत अन्तर्गत रामावि खींपसर में सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण, पांधी का पार ग्राम पंचायत अन्तर्गत रेगिस्तान स्कूल पांधी का पार के पास सार्वजनिक टांका एवं पांधी का पार बूस्टर से 500 मीटर पाईप लाईन के कार्य, गरडिया ग्राम पंचायत अन्तर्गत राजस्व गांव सेलाऊ में रोशनदीन की ाणी के पास सार्वजनिक टांका निर्माण कार्य तथा बाडमेर ग्राम पंचायत अन्तर्गत समाज विकास संस्थान के पास सार्वजनिक वाचनालय निर्माण कार्य हेतु कुल 28 लाख 36 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें