कर्मचारी संघ का विधानसभा पर प्रदर्शन
जयपुर।
केन्द्र के समान वेतनमान की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से कर्मचारियों को एकजुट करने में लगे प्रदेश के प्रमुख कर्मचारी महासंघ राज्य विधानसभा सत्र की शुरूआत के साथ ही मैदान में आ गए हैं। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के महेन्द्र सिंह की अगुवाई में गुरूवार को विधानसभा पर प्रदर्शन किया।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह के अनुसार दोपहर 2 बजे विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मचारी उद्योग मैदान में एकत्रित हुए और फिर वहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में विधानसभा पहुंचे। विधानसभा के बाहर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
नियमितीकरण की मांग को लेकर राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की ओर से गुरूवार को राजधानी में प्रदर्शन 'आक्रोश रैली' निकाली गई। संघ के महासचिव अशोक सिहाग की अगुवाई में प्रदेशभर से आए विद्यार्थी मित्र 22 गोदाम पुलिया के पास एकजुट हो कर विधानसभा तक पहुंचे और प्रदर्शन किया। इससे पूर्व संघ के पदाघिकारियों ने सहकार भवन के पास विद्यार्थियों को संबोघित किया और रणनीति का ऎलान किया।
दूसरी ओर,महासंघ के गजेन्द्र सिंह धड़े ने बुधवार को विधानसभा के बाहर अनशन शुरू किया। हालांकि सरकार की ओर से बातचीत का न्योता आने के बाद इसे शाम को उठा लिया गया। अनशन के दौरान दोपहर में महासंघ के प्रतिनिघिमंडल ने सचिवालय में मुख्य सचिव सी.के.मैथ्यू को जाकर मांगपत्र सौंपा। गजेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार ने प्रतिनिघिमंंडल को नौ नवम्बर को बुलाया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें