आरोपी पकड़वाने वाले ब्रोकर को दिया इनाम 

हनुमानगढ़
बैंक में सुरंग खोदकर चोरी करने वाले सुभाष को पकड़वाने पर हनुमानगढ़ पुलिस ने ब्रोकर महेंद्रसिंह को 5100 रुपए का इनाम दिया है। बुधवार सुबह एसपी कार्यालय में महेंद्रसिंह को इनाम दिया गया। डीएसपी शायरसिंह ने कहा कि महेंद्रसिंह की सूझबूझ के कारण अपराधी को पकडऩे में कामयाबी हासिल हुई है। शेष त्न पेज ४ 
नोटों की गड्डियां देखकर हुआ शक: जंक्शन में वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले महेंद्र के अनुसार आरोपी सुभाष तीन दिन पहले उसके पास जिप्सी खरीदने के लिए आया था। मंगलवार को आरोपी सुभाष ने आते ही ब्रोकर के सामने पचास रुपए के नोटों की 40 गड्डियां रख दी। गड्डियां देखकर महेंद्रसिंह को शक हुआ। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी सुभाष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जैसलमेर एसबीआई में लाखों की चोरी का मामला सामने आया। 

2 लाख 91 हजार रुपए और बरामद 
जैसलमेर सुरंग खोदकर बैंक में चोरी करने वाले आरोपी से हनुमानगढ़ में 2 लाख 91 हजार रुपए और बरामद किए गए हैं। आरोपी ने यह रुपए हनुमानगढ़ में ही किराये के एक कमरे में रखे हुए थे। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूरे दिन वह जैसलमेर में रहा और शाम को इंटरसिटी से दिल्ली रवाना हो गया। हनुमानगढ़ गई जैसलमेर पुलिस आरोपी को लेकर बुधवार रात करीब दस बजे जैसलमेर पहुंच गई। गुरुवार को उससे और पूछताछ होगी। गौरतलब है कि मंगलवार को हनुमानगढ़ पुलिस ने बैंक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जैसलमेर पुलिस की टीम आरोपी को लेने बुधवार सुबह वहां पहुंच गई। एसपी ममता राहुल के अनुसार आरोपी सुभाष हनुमानगढ़ में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था, उसके कमरे से करीब 2 लाख 91 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आगे की पूछताछ गुरुवार को जैसलमेर पुलिस करेगी।
सूत्रों के अनुसार आरोपी द्वारा कचरे के ढेर में रखे करीब 78 लाख रुपए भी पुलिस बरामद कर चुकी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। 
शाम 5 बजे तक जैसलमेर में था: रविवार की रात्रि को वारदात को अंजाम देने के बाद सोमवार की शाम 5 बजे तक आरोपी सुभाष जैसलमेर में ही था। सूत्रों के अनुसार उसका मोबाइल दोपहर बाद तक हनुमान चौराहा पर ट्रेस हो रहा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शाम के बाद ही यहां से रवाना हुआ था। शेष त्न पेज ४ 

जैसलमेर से दिल्ली और दिल्ली से हनुमानगढ़ 
जैसलमेर में बैंक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह एक अक्टूबर की शाम को पौने पांच बजे इंटरसिटी से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। दिल्ली से वह जयपुर आया और वहां से हनुमानगढ़ पहुंचा। हनुमानगढ़ से वापस दिल्ली गया और वहां से एक बार फिर हनुमानगढ़ आ गया। चोरी के बाद वह इधर उधर घूमता रहा। 

साइंस में 12वीं पास है 
बैंक चोरी का आरोपी सुभाष 12वीं पास है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने हनुमानगढ़ पुलिस को बताया कि उसने साइंस सब्जेक्ट लेकर 12वीं पास की है। जानकारी के अनुसार पैसे कमाने के लिए वह काफी महत्वाकांक्षी भी था। जून 2012 में ही वह 18 वर्ष का हुआ है। 

हर रोज 12 से 4 बजे तक सुरंग खोदता था 
आरोपी सुभाष जैसलमेर में पत्थर कटिंग का काम करता था। वह यहां गफूर भट्टा कच्ची बस्ती में रहता था। आरोपी ने बताया कि वह एक माह तक हर रोज रात 12 बजे से लेकर अलसुबह 4 बजे तक सुरंग खोदता था। सुरंग खोदने में उसे करीब एक माह का समय लगा। 

जैसलमेर पुलिस की टीम बुधवार रात्रि में आरोपी सुभाष को लेकर जैसलमेर पहुंची और गुरुवार को आरोपी से पूछताछ कर वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा। 

ममता राहुल विश्नोई, एसपी, जैसलमेर 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top