"सीएम व नेता प्रतिपक्ष पी रहे हैं अशुद्ध पानी" 

जयपुर।
सीएम और नेता प्रतिपक्ष को ही जब अशुद्ध पानी पिलाया जा रहा है,तो फिर आमजन की प्रदेश में क्या स्थिति होगी? कुछ इस तरह से भाजपा विधायक राव राजेंद्र सिंह ने गुरूवार को सदन में प्रशनकाल के दौरान जलदाय मंत्री को घेरा। मामले में मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और जम कर हंगामा हुआ। बाद में मुख्यमंत्री को जलदाय मंत्री का बचाव करना पड़ा।

प्रश्नकाल में उठा मामला

विधानसभा में गुरूवार को प्रश्नकाल के दौरान राव राजेंद्र सिंह ने जलदाय मंत्री से कहा कि प्रदेश में पानी में क्लोरीन की जांच करने की सारी मशीनें खराब हैं। हालत यह है कि सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष को भी स्लो पॉयजन के रूप में यही पानी दिया जा रहा है। सिविल लाइंस जोन में भी पानी में क्लोरीन जांचने की मशीन पिछले काफी समय से खराब पड़ी है। राव ने कहा कि जलदाय विभाग की ओर से पानी में क्लोरीन का डिस्ट्रीब्यूशन सही नहीं किया जा रहा है। पानी में क्लोरीन की मात्रा दो पीपीएम से अधिक हो,तो वह नहाने लायक भी नहीं रहता। इसके बाद भी विभाग आमजन को इतना घातक पानी पिला रहा है।

भाटी भी तेवर में

मामले में भाजपा विधायक देवी सिंह भाटी ने भी मंत्री को चुनौती दी और कहा कि अगर मंत्रीजी पूरे प्रदेश में एक जगह शुद्ध पानी की सप्लाई बता दें,तो मै राजनीति से संन्यास ले लूंगा। मामले पर प्रतिपक्ष के सदस्यों ने मंत्री की जमकर खिंचाई की। मंत्री जितेंद्र सिंह किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए। भारी हंगामे के बीच सीएम ने कहा कि मैं इस मामले को दिखवाता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य को शुद्ध पेयजल के मामले में विशेष्ा दर्जा दिलाने के लिए हमने प्लानिंग कमीशन से भी बात की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top