'राहुल जब चाहेंगे पीएम बन जाएंगे'
जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि न केवल कांग्रेस बल्कि विपक्ष ने भी स्वीकार किया है कि राहुल गांधी जब चाहेंगे वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं। पीसीसी के एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि गठबंधन की सरकार चलाना आसान नहीं है लेकिन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इस काम को बखूबी निभा रही है।
जिला,ब्लॉक और नगर स्तर पर नियुक्त किए गए पार्टी प्रवक्ताओं की राज्य स्तरीय बैठक में गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करें और उससे फीडबैक लें। जब जनता जागरूक हो जाएगी तो राइट टू हियरिंग और जननी सुरक्षा जैसी योजनाएं सफल हो जाएगी।
गहलोत ने कहा कि मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। हर किसी को इसमें भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रवक्ताओं को सच्चाई के साथ विपक्ष के हमलों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने पार्टी की विचारधारा को लेकर सजग रहना चाहिए और हर समय अपडेट रहना चाहिए। बैठक में पीसीसी चीफ चंद्रभान और सांसद महेश मीणा भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें