पीएम यात्रा से पूर्व सीएम पहुंचे दूदू 
जयपुर। 
cm-gehlotआधार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर पीएम डॉ.मनमोहन सिंह यात्रा से पूर्व गुरूवार को तैयारियों को जायजा लेने सीएम अशोक गहलोत दूदू पहुंचे। इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि आम आदमी को आधार के महत्व को समझाने की जरूरत है जिससे वह समय पर आकर इससे जुड़ सके,अंगूठे के निशान दे सके औरअपनी पहचान बना सके। उन्होंने कहा कि इससे देश में हर व्यक्ति की पहचान बन जाएगी और उसका स्वाभिमान बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री डॉ. सिंह के साथ यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी राजस्थान दौरे पर आ रही हैं। गहलोत ने कहा कि आधार योजना पूरे देश के लिए है। आने वाले वक्त में हर व्यक्ति को आधार से जुड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने आधार योजना लागू की है और इस योजना से अब तक 20 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। पूरे देश में आम आदमी को कैसे सेवाएं मिले इसकी शुरूआत दूदू में 20 अक्टूबर,2012 को हो रही है। इस ऎतिहासिक घड़ी को राजस्थान में प्रारम्भ करना हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।

कलेक्टर ने दी तैयारी की प्रगति रिपोर्ट
जिला कलेक्टर टी. रविकान्त ने मुख्यमंत्री को सभा स्थल एवं समस्त तैयारियों की अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी नगरीय विकास मंत्री शांतिधारीवाल,पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय,पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान,दूदू से क्षेत्रीय विधायक एवं खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बाबू लाल नागर,गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,पाली के सांसद बद्रीराम जाखड़,मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू,पुलिस महानिदेशक हरीश चन्द्र मीना,अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अघिकारिता श्रीमती अदिती मेहता,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था नवदीप सिंह,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस डी.एस. दिनकर,प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन सी.एम. मीना,प्रमुख सचिव नगरीय विकास जी.एस. संधु,जयपुर के संभागीय आयुक्त मधुकर गुप्ता,सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी संजय मल्हौत्रा,आई.जी. रेंज जयपुर सौरभ श्रीवास्तव,मुख्यमंत्री के सचिव (प्रथम) निरंजन आर्य तथा पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण अशोक नरूका,सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक डॉ. लोकनाथ सोनी सहित प्रशासन एवं पुलिस के अघिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top