मौज मस्ती के साथ जीवन संवारे कॉलेज विद्यार्थी-विनीतासिंह 

बाड़मेर 18 अक्टूबर।
कॉलेज का समय अमूल्य है और यह स्वर्णिम काल भी है। युवाओं े लिए मौज मस्ती े साथ जीवन का भविष्य संवारने े लिए कॉलेज महत्वपूर्ण है। यह उद्गार उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर विनितासिंह ने पीजी कॉलेज में छात्रसंघ वेबसाइट अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ने व्यक्त किए। इससे पूर्व उन्होने लेपटॉप े माउस का बटन दबाकर वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बाड़मेरकॉलेज.कॉम की लॉचिंग की। वही इस मौे पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ एमआर गढवीर े सफल विदेश यात्रा से लोटने पर अभिनंदन भी किया गया। 

दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का आगाज
छात्रसंघ संयुक्त सचिव भैराराम वि्नोई ने बताया कि छात्रसंघ वेबसाइट अनावरण कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियो ने विद्या की देवी सरस्वती, भारत माता व स्वामी विवेकानंद े चित्रो े समक्ष दीप प्रज्जवलन कर दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने शब्द सुमन से स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को वेबसाइट े माध्यम से सारी जानकारी मिलेगी। बेव डिजाइनर संदीप दुबे ने छात्रसंघ की वेबसाइट े बारे में बताया। 

भारतीय से अच्छे कार्य की आशा


कार्यवाहक प्राचार्य डॉ एमआर गढवीर ने लंदन े अनुभवो को बताते हुए भारतीय नागरिको से अच्छे कार्य की आशा जताई। विशिष्ट अतिथि ेयर्न इण्डिया े कॉपोर्रेट मैनेजर एपी गौड, ललित किरी, माधोसिंह राजपुरोहित व प्रकाश माली ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकार रोजे खान ने ेसरिय बालम की प्रस्तुति दी। छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ एनएस पंवार ने आभार जताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top