शादी में ट्रैडिशनल लुक में होंगे सैफ
नई दिल्ली।
इस साल की मोस्ट अवेटिड वैडिंग करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी की डेट काफी नजदीक आ चुकी है। जिसके चलते परिवार में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। सैफ अली खान ने फैसला किया है कि वे शादी में परंपरागत गोल्डन अचकन और साफा पहनेंगे। पटौदी के नवाब की शादी की ड्रेस मशहूर फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौर तैयार कर रहे हैं।
राठौर का मानना है कि शादी के दिन सैफ एकदम शानदार लुक में नजर आएंगे। सैफ ने फैसला लिया है कि अटकन के साथ कोल्हापुरी या फीते वाले जूते ही पहनेंगे। शादी की पोशाक के अलावा दूसरों मौकों पर सैफ के पहनने के लिए अलग से विशेष ड्रेस बनाई जा रही हैं। क्लासी और स्टाइलिस लुक के लिए शानदार ड्रेस तैयार करने के लिए सैफ लगातार उनके संपर्क में हैं।
सैफ ने शादी की ड्रेस के लिए करीब चार महीने पहले मुंबई में राठौर से संपर्क किया था। इसके बाद से दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं। इस दौरान दोनों ने कई स्कैच बनाए। राठौर ने सैफ की फैशन के प्रति सोच को समझने के लिए उनके मुंबई के टेलर के साथ भी मुलाकात की। मालूम हो कि दोनों फिल्म "एकलव्य" में साथ काम कर चुके हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें