स्वर्ण नगरी जैसलमेर में ’’एक दिवसीय विशाल रोजगार मेला ’’ सोमवार को 

समस्त बैरोजगार आशार्थी मेले का उठाएँ पूरापूरा लाभ एवं रोजगार हासिल करें 

जैसलमेर, 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देशानुसार स्वर्ण नगरी जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रामग़ रोड़ पर स्थित ग्रामीण हाट बाजार परिसर में राजस्थान कौशल आजीविका मिशन जयपुर व जिला प्रशासन जैसलमेर के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय, जैसलमेर के तत्वावधान में सोमवार , 15 अक्टूबर को लगने वाले ’’ एक दिवसीय विशाल रोजगार मेले ’’ के संबंध में सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने शहरी और ग्रामीणाँचलों के समस्त बैरोजगार आशार्थियों से आह्वान किया हैं कि वे अधिकाधिक सँख्या में इस विशाल रोजगार मेले में पहुंच कर रोजगार के सुअवसर प्राप्त करें। वहीं सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं का भी लाभ उठाएँ। 
जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर भवानी प्रताप चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस एक दिवसीय विशाल रोजगार मेले में राष्ट्रीय /बहुराष्ट्रीय एवं स्थानीय कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर ही शिक्षित बैरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लिया जाकर योग्य आशार्थियों का मौके पर मूल दस्तावेजों की आवश्यक जांच कर प्रारम्भिक चयन कर नियुक्ति प्रदान करेगें। 

श्री चारण ने बताया कि इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनियाँ जैेसे एनरकोन इण्डिया लिमिटेड जैसलमेर,सुजलौन विण्ड फॉर्म जैसलमेर,डांगुर प्लेसमेंट एजेंसी जोधपुर, पैराग्रीन सिक्यूरिटी सर्विसेज अहमदाबाद, पैट्रोन सिक्युरिटी सर्विसेज जयपुर ,शिवशक्ति बायो प्लान्ट बीकानेर आदि एजेंसियॉ भाग लेकर एवं मेला स्थल पर ही योग्यता वाले पात्रा आशार्थियों और सिक्युरिटी गार्ड की भर्ती करेगी। 
उन्होनें बताया कि स्थानीय होटल गौरबंध पैलेस जैसलमेर, सूर्याग़ होटल जैसलमेर, होटल रंगमहल जैसलमेर इत्यादि की भी विभिन्न रिक्तियाँ प्राप्त हुई है जो ईच्छुक आशार्थी जो होटल व्यवसाय में कार्य करना चाहते हैं, ऐसे आशार्थी भी मेले में पहुंच कर रोजगार मेले का भरपूर लाभ उठावें। इसी के साथ ही मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनीअपनी स्टॉल लगाई जाकर विभिन्न सरकारी रोजगारोन्मुखी व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उचित मार्गदर्शन प्रदान कराया जाएगा। 
जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार मेला स्थल पर भर्ती मण्डल एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर को आमंत्रित किया गया है कि जैसलमेर जिले के होनहार युवाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से एयरफोर्स में भर्ती के लिए भी मार्गदर्शन व प्रेरित किया जाएगा तथा आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित कौशल प्रशिक्षण में विविध टेडों के सम्बन्ध में भी लाभदायी जानकारी प्रदान कराई जाएगी। 
जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर चारण ने सभी बैरोजगार आशार्थियों से अपील की हैं कि वे इस एक दिवसीय रोजगार विशाल मेले में अपने साथ मूल दस्तावेज लेकर मेला स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंच कर इसका अधिकाधिक लाभ उठाएँ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top