अलवर में टैम्पो व बहरोड़ में सड़क पर प्रसव
अलवर।
राजकीय जनाना अस्पताल अलवर में रविवार दोपहर को गेट पर खड़े टैम्पो में महिला को प्रसव हो गया। महिला के परिजनों का आरोप है कि काफी देर तक यहां चिकित्सक से देखने के लिए कहते रहे लेकिन चिकित्सक ने समय पर जच्चा को नहीं देखा जिसके कारण टैम्पो में ही बच्चा हो गया। उधर, बहरोड़ में भी प्रसूता को सड़क पर ही प्रसव का मामला सामने आया है।

चिकानी के समीपवर्ती गांव नांगलहीरा के निवासी महेश जाटव की पत्नी 25 वर्षीय लक्ष्मी को दूसरी संतान होनी थी। महेश माल ढोने वाले टैम्पो में पत्नी को लिटा कर ले आया। दोपहर करीब 1 बजे जनाना अस्पताल के बाहर टैम्पो खड़ा कर महेश अपनी मां को साथ लेकर अंदर गया। यहां उसने अपनी मां को चिकित्सक डा. रजनी के पास भेजा। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने लक्ष्मी को समय रहते नहीं देखा और समय पर भर्ती नहीं किया।

home newsइस दौरान टैम्पो में ही लक्ष्मी ने बेटी को जन्म दिया। महेश ने पूछताछ खिड़की पर बैठी नर्स को बताया तो उसने लक्ष्मी को अंदर लेकर उसकी संभाल की। इस बारे में ड्यूटी चिकित्सक डॉ. रजनी का कहना है कि लक्ष्मी को बच्चा रास्ते में हो गया था, जिसके इलाज में देरी नहीं की गई है। लक्ष्मी और उसकी बेटी स्वस्थ हैं।

बहरोड़ में सड़क पर प्रसव
बहरोड़। कस्बे में ट्रक यूनियन कार्यालय के पास रविवार सुबह साढे 9 बजे एक महिला को सड़क पर ही प्रसव हो गया। वहां मौजूद लोगों ने मदद कर प्रसव करवाया और पुलिस व 108 एम्बुलेंस को अनेक बार सूचना देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंची। इसके करीब आधे घंटे बाद लोगों ने कैलाश अस्पताल में सूचना दी तो रोगी वाहन मौके पर पहुंचा और महिला को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.बी. सिंह ने बताया कि महिला फतेहपुरा निवासी सुमन व बच्चा अब ठीक है। पंचायत समिति सदस्य भूपसिंह ने प्रशासन से 108 एम्बुलेंस कर्मी व पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top