आईजी ने लिया पोकरण थाने का जायजा
पोकरण
एक सप्ताह पूर्व एसबीआई बैंक में हुई 83 लाख रुपए की चोरी की वारदात की छानबीन को लेकर जिला मुख्यालय आए जोधपुर रेंज के आईजी धर्मीचंद जैन ने मंगलवार को जोधपुर लौटते समय पोकरण पुलिस थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। जोधपुर रेंज के महानिदेशक जैन ने थानाधिकारी कक्ष में वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा तथा थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा से क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली।
बैठक के अवसर पर आईजी जैन ने जिला मुख्यालय पर हुई वारदात में शामिल चोरों द्वारा पोकरण क्षेत्र में किसी प्रकार की अवांछनीय घटना न हो उसके लिए अधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का समय समय पर जायजा लेने के निर्देश दिए। रात्रि में गश्त बढ़ाने व सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात कर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र में स्थित पेट्रोलपंप, बैंक तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जहां पर अधिक मात्रा में रुपयों का लेनदेन होता है वहां पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाना में पिछले एक वर्ष में हुई अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। वहीं क्षेत्र में हुई चोरियों तथा उनमें लिप्त आरोपियों के संबंध में जानकारी ली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें