आशा की गन से मारी गोली,लता से पूछताछ
मुंबई।
मशहूर गायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा भोंसले की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। आशा भोंसले का कहना है कि उनकी गन से ही वर्षा ने गोली मारकर आत्महत्या की है। पहले बताया गया था कि वर्षा ने अपने भाई आनंद की गन से गोली मारकर आत्महत्या की है। आशा ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक गन थी,जो उनके नाम से ही रजिस्टर्ड थी। गन काफी समय पहले खो गई थी। पता नहीं वह गन कहां से उनकी बेटी के पास आ गई।
पुलिस इस मामले में जल्द ही लता मंगेशकर,वर्षा के पूर्व पति हेमंत केंकरे और भाई आनंद से भी पूछताछ होगी। अब तक ऊषा मंगेशकर,नौकरानी दिपाली माने और ड्राइवर विजय से पूछताछ की गई है। आनंद दुबई और कुवैत में होटल चलाते हैं। ये होटल आशा भोंसले के नाम से हैं। वर्षा भोंसले पेड्डर रोड स्थित बिल्डिंग में रहती थी। पहले आशा और आनंद भी यहीं रहते थे लेकिन हाल ही में आशा और आनंद लोअर परेल इलाके में स्थित पेंटा हाउस में रहने चले गए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें