'माधुरी' के लिए बाप से बिकवाए केले 
जयपुर। 
ajab-gajab-loveडायरेक्टर संजय गाधवी की आगामी फिल्म 'अजब गजब लव' 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और प्रमोशनल इवेंट्स में एक्टर,डायरेक्टर और प्रोड्यूशर जोरशोर से इसके प्रचार में लगे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को 'अजब गजब लव' टीम जयपुर पहुंची। राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ में फिल्म के प्रोड्यूसर वासू भगनानी ने फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देखी जाने वाली और भरपूर कॉमेडी वाली बताया। उनके साथ फिल्म के हीरो और बेटे जैकी भगनानी और एक्ट्रेस निघि सुब्य्या भी थी।

माधुरी के साथ रोमांस की कहानी
फिल्म डायरेक्टर संजय गाधवी माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं और यही वजह है कि उनके निर्देशन में बनी 'अजब गजब लव' की हीरोइन (निघि सुब्य्या) का नाम भी माधुरी रखा गया है। फिल्म के हीरो राजवीर(जैकी भगनानी) हैं,जो बिजनेस टाइकून बाप से माधुरी के लिए केले बिकवाते नजर आएंगे। 

'निघि' को पैसेवालों से नफरत
खुद जैकी ने बताया कि उनका किरदार कार निर्माता खानदान के बेटे का है,जिसे एक सोशल एक्टिविस्ट लड़की माधुरी(निघि) से प्यार हो जाता है। माधुरी को पैसेवालों से नफरत होती है और उसे पटाने के लिए खुद गरीब बन जाता है। प्यार,इजहार और रोमांस के बीच हीरो के मां-बाप को भी गरीब बनकर कई पापड़ बेलने पड़ते हैं।


कॉमेडी मतलब 'गाली' नहीं 
वासू भगनानी ने कहा कि इन दिनों हिन्दी फिल्मों में अश्लील गाली-गलोच का एक ट्रेंड सा बन गया है। लेकिन कॉमेडी का मतलब गाली नहीं है। 'अजब गजब लव' में हमने इसका पूरा ध्यान रखा है। इसमें फुहड़ता के नाम पर कुछ नहीं है। इसे बच्चे से लेकर बड़े सभी एक साथ देख सकते हैं। यह पूरी तरह से स्वस्थ कॉमेडी वाली फिल्म हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top