जिंदगी और मौत के बीच झूल रही मलाला
पेशावर।
पाकिस्तान में तालिबान के हमले में घायल स्कूली छात्रा मलाला युसूफजई को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अभी भी जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। मलाला को पेशावर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे विशेष चिकित्सा के लिये रावलपिंडी स्थित आम्र्ड फोर्स इस्टीटयूट आफ कार्डियालाजी ले जाया गया है। 
malalaपाकिस्तान में एक सेमीनार में शामिल होने आए ब्रिटेन के एक डाक्टर दंपती भी स्थानीय चिकित्सकों के साथ मलाला के ईलाज में अपना सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर स्वात घाटी में एक बंदूकधारी ने मलाला पर उस समय गोलियां चलाई जब स्कूल से अपने घर लौट रही थी। हमले में वह और उसकी एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि दूसरी खतरे से बाहर बताई गई है। दूसरी तरफ हमले की जिम्मेदारी लेने वाले तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी संस्कृति एवं विचारधारा को बढ़ावा देने की वजह से मलाला को निशाना बनाया गया है। अगर वह बच गई तो ऎसा ही प्रयास फिर किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top