द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक
जयपुर।
हाईकोर्ट ने सामाजिक ज्ञान व गणित विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति पर पाबंदी लगाते हुए सुनवाई 30 अक्टूबर तक टाल दी है। कोर्ट ने विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पेश करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को 10 दिन का समय दिया है। न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने करीब एक दर्जन याचिकाओं पर शुक्रवार को यह अंतरिम आदेश दिया। गणित व सामाजिक ज्ञान के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का नए सिरे से परिणाम जारी करने को सुरेश कुमार व अन्य तथा राकेश कुमार और अन्य की याचिकाओं में चुनौती दी गई थी।
याचिकाओं में कहा गया था कि दोनों विषयों के करीब आठ प्रश्नों के जवाब बदले गए, उसके आधार पर परिणाम जारी किया है। आरपीएससी द्वारा बदले गए जवाबों को सही नहीं मानते हुए याचिकाकर्ताओं ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट में मंगवाई जाए। शुक्रवार को याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा कि ओएमआर शीट नष्ट करने के बाद परिणाम जारी किया, जो गलत है। आरपीएससी द्वारा विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगने पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें