सोहनवाल ने किया जनसम्पर्क
बाड़मेर
अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री जगदीश सोनवाल जयपुर से दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आयें। इस दौरान सोनवाल ने धोरीमन्ना और बाड़मेर शहर मे जन सम्पर्क किया। उन्होने समाज को अवगत करवाया कि मनुष्य को शिक्षा ही शिखर तक पहुंचा सकती हैं। तथा समाज में व्याप्त बुराईयों से निजात पाने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होने बताया कि समाज के चहुंमुखी विकास हेतु सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। सामाजिक एकता से ही आगे बा जा सकता हैं। उन्होने सामाजिक एकता की बात पर जोर देते हुए बताया कि जिस समाज का कोई इतिहास नही होता उसका दुनिया में कोई वजुद नही होता। सामाजिक विकास से ही राष्ट्र का विकास सम्भव होता हैं। इस दौरान उनके साथ दिनेश कुलदीप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धोरीमन्ना, सुरेश जाटोल, पदम गोसाई, मनोज फुलवारिया,, ओमप्रकाश गोसाई सहित कई लोग मौजूद रहें।
हुआ स्वागत अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बाडमेर आये अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री जगदीश सोनवाल का बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर सुरेश जाटोल, धमेन्द्र फुलवारिया, चन्दन जाटोल, जसवंत सिघाड़िया, मनोहर फुलवारिया सहित कई गणमान्य लोगो ने भव्य स्वागत किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें