प्रसाद के नाम पर शराब,आश्रम में गैंग रेप
डिग्गी।
ढोंगी साधू बाबाओं के एक युवती के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टोंक जिले के डिग्गी इलाके की युवती को आरोपियों ने प्रसाद के रूप में शराब पिलाई और फिर गैंग रेप को अंजाम दिया। रेप के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी से पीडिता बूरी तरह डर गई,लेकिन साधुओं की धमकी से घबराए पीडिता के परिवार ने शुक्रवार को पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार यह घटना 11 अक्टूबर की है। डिग्गी की एक युवती अपने नवजात बच्चे का टोने-टोटके से उपचार कराने गई क्षेत्र के भवानीपुरा गांव के एक आश्रम में गई थी। वहां साधू दशरथनाथ, पांचू भील और एक अन्य युवक गणेश ने उसके साथ गैंग रेप किया। साथ ही उन्होंने युवती को धमकी दी कि इसका जिक्र किसी से किया तो उसके परिवार को जान से मार देंगे।
पड़ोसी बना इज्जत का दुश्मन
युवती को बच्चे के इलाज के लिए आश्रम ले जाने और साधुओं के साथ मिलकर रेप करने वाला युवक गणेश पीडित का पड़ोसी है। गणेश ही इलाज के नाम पर युवती को भवानीपुरा गांव स्थित आश्रम में ले गया। वहां साधू दशरथनाथ,पांचू भील और गणेश माली ने दोनों को प्रसाद के नाम पर शराब में राख डाल पिला दी। इसके बाद तीनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें