सोनिया ने सौंपा 21 करोड़वां 'आधार'
जयपुर।
आधार कार्ड योजना के दो साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 करोड़वां कार्ड सौंपते हुए सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए आधार आधारित सेवा की शुरूआत कर दी है। समारोह में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम भी मौजूद हैं।
जयपुर के दूदू कस्बे में आयोजित इस समारोह में सोनिया गांधी ने उदयपुर के पुरावाड गांव की बाली देवी को 21 करोड़वां आधार कार्ड सौंपा। सोनिया गांधी ने आधार योजना की दूसरी वर्षगांठ पर मुझे खुशी जताते हुए कहा,आधार सभी का आधार बनेगा,यह सिर्फ कार्ड नहीं है इससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आएगा। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि आधार कार्ड के साथ आप भारत के किसी भी हिस्से में अपनी पहचान के साथ हक हासिल कर सकते हैं। आधार से बैंक का खाता खोलने और मोबाइल कनैक्शन आसानी से मिलेगा।
सरकार की सबसे बड़ी उपलब्घि:पीएम
पीएम डॉ. सिह ने आधार कार्ड को यूपीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्घि करार देते हुए इसे गरीबों के लिए सबसे बड़ा फायदेवाली योजना बताया।
सब्सिडी देने में आधार से सहूलियत:चिदम्बरम
चिदम्बरम हिंदी में संबोधन करते हुए आधार कार्ड को किसानों के लिए बेहतर बताया। चिदम्बरम ने कहा कि आधार से किसानों को सब्सिडी देने में सहूलियत होगी।
आधार से 10 योजनाएं जुड़ी:गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर आधार से जुड़ी प्रदेशी की 10 योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि आधार से हर भारतीय को विशिष्ट पहचान मिलेगा। गहलोत ने कहा कि आगे आने वाले समय में कर्मचारियों को वेतन भी आधार कार्ड के आधार पर ही मिलेगा।
चिदम्बरम व अहलूवालिया भी साथ
प्रधानमंत्राी डॉ. सिंह एवं राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ इस कार्यक्रम में वित्त मंत्राी पी. चिदम्बरम,रेल मंत्री डॉ.सी.पी. जोशी,योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया,यूआईडीएआई के चेयरमैन नंदन नीलेकणि तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्राी अश्विनी कुमार भी मौजूद हैं। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इनका दोपहर भोज राजभवन में रखा है। वे करीब एक घंटा राजभवन में रहेंगे। राजभवन में कोई औपचारिक बैठक या मुलाकात का कार्यक्रम नहीं रखा गया है।
मनरेगा समेत 5 योजनाएं जुड़ेंगी
मनरेगा, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत आशा सहयोगिनी भुगतान, पेंशन योजना व उच्च शिक्षा मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजनाओं को आधार से जोड़ा जाएगा। पीएम और सोनिया इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। लाभार्थियों को आधार कार्ड के आधार पर सरकार सीधे भुगतान करेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें