ये तस्वीरे आपको विचलित कर सकती है, बाड़मेर झाड़ियो में नवजात शव मिला

बाड़मेर 

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार की रोज सुबह करीब 10 बजे महावीर पार्क के पीछे रेलवे परिधि में झारियो में फेका नवजात शव मिला, झारियो में नवजात शव को चदर में लपेटा हुआ था और उस नवजात के नाल में हॉस्पिटल की क्लिप लगी हुई थी 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे झारियो में फेका नवजात शव वहा के रहवासिय लोगो ने जी आर पी थाना और पुलिश को सूचना दी थी और मोके पर जी आर पी ठाणे के अधिकारी और पुलिश भी पहुची और जी आर पी थाना के मुताबिक नवजात शव की नाल में लगी हॉस्पिटल क्लिप थी ये क्लिप कोनसे होस्तिपल की उसकी जाच की जायगी,  जिससे आसपास के हॉस्पिटल में जाच की जाएगी और पूरे मामले की गहनता से जाच की जाएगी

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top