'खुद की तारीफ से परहेज करना चाहिए' 
बाड़मेर
हज जायरीन मुबारक सफर का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान ने कहा कि इंसान को अपनी तारीफ से परहेज रखना चाहिए। जो इंसान खुद की तारीफ करता है, खुदा उसे कभी पसंद नहीं करता। बंद मु_ी में जकात देने के बाद अगर उसका प्रचार करता है तो खुदा की बारगाह में उसके लिए कोई जगह नहीं है। मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर नजीर मोहम्मद द्वारा आयोजित मुबारक सफर कार्यक्रम में हाजी व हाजन को मुबारकबाद देने के लिए बड़ी संख्या में मुसलमानों के साथ हिंदू भाई भी रेलवे स्टेशन पहुंचे। सांसद हरीश चौधरी ने जायरीन को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मुकदस सफर को जाने वाले प्रत्येक मुसलमान को नेक किरदार के साथ खुदा की राह में अपनी अकीदत पेश कर गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए। विधायक मेवाराम जैन ने हाजियों से गुजारिश की कि वे जिले में भाईचारा कायम रखने के लिए अल्लाह-त आल्हा से दुआ करें। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह मोहम्मद, शिव ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू खान, सरपंच रोशन खलीफा, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर नजीर मोहम्मद, सचिव अब्दुल रहमान, मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद, मोहम्मद रफीक व्यापारी, तेली समाज सदर रफीक खिलजी, जिला परिषद सदस्य युसुफ खान, नगरपालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, रिड़मलसिंह, पार्षद सुल्तान सिंह, समाजसेवी लूण सिंह झाला, सांग सिंह लूणू, हाजी अल्फाज, हाजी मुख्तियार तथा खमिसा खान सहित कई लोग मौजूद थे। 
गले मिल मुबारकबाद पेश की:
जिले भर के करीब 75 हज जायरीनों का काफिला मंगलवार को मालाणी एक्सप्रेस से हज के लिए रवाना हुआ। 
हिंदू-मुस्लिम भाईयों ने हाजियों माला पहनाने के बाद उनसे गले मिल मुबारकबाद पेश की। जिला हज कमेटी के पूर्व संरक्षक अशरफ अली खिलजी ने बताया कि हर मोमिन के दिल की ख्वाहिश होती है कि एक बार अल्लाह का घर मक्का और मदीना देखें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top