युवक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, मारपीट कर पुलिस थाने के आगे फैंका
धोरीमन्ना
कस्बे के बस स्टैंड से सोमवार को जीप में सवार होकर आए कुछ लोग एक युवक का अपहरण कर ले गए। अपहरणकर्ता उसके साथ मारपीट कर जालोर जिले के पुलिस थाना झाब के आगे फैंक कर चले गए। इस आशय का धोरीमन्ना थाने में मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि जगदीश पुत्र तेजाराम निवासी गडरा रोड घर जाने के लिए जनता गेस्ट हाऊस के पास सोमवार रात्रि 8 बजे खड़ा था। इस दौरान बोलेरो में सवार होकर पूनमाराम पुत्र हरिराम, रमेश पुत्र चैनाराम, दिनेश पुत्र चैना, जगदीश पुत्र मोहनलाल निवासी गोमतों की ढाणी हेमागुड़ा सांचौर व मलूराम पुत्र तेजाराम निवासी सांचौर वहां आए। पहले उसे पूछा की तेरे पास ट्रैक्टर की ट्रॉली है उसने मना किया तो उसकी जेब से दो हजार रुपए निकाले। इसके बाद पीडि़त को पकड़ गाड़ी में डाल दिया। रास्ते में उसको मारपीट करते हुए ले गए, जब बेहोश हो गया तो उसे जालोर के झाब पुलिस थाने के आगे फैंक दिया। इस पर झाब पुलिस ने पूछताछ कर परिजनों को इसकी सूचना दी,जिसपर उसे घर लेकर आए। स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर जगदीश का उपचार चल रहा है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें