मॉक ड्रिल में जांची भादरेस पॉवर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था

भादरेस स्थित निजी कंपनी के लिग्नाइट बेस पावर प्लांट में आतंकवादी हमले की सूचना पर मंगलवार को आर्मी जालीपा, एयरफोर्स उत्तरलाई व सदर थाना पुलिस ने मॉक ड्रिल किया। जिले के तेल व कोयला क्षेत्रों में आतंकी घटना की आशंका को देखते हुए मंगलवार को यह पूर्वाभ्यास किया गया। एकाएक हुई इस कार्रवाई को कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही संयुक्त अभियान में आतंकियों के नापाक इरादों को जवानों ने ध्वस्त कर दिया। गौरतलब है कि इस प्रकार का पूर्वाभ्यास पूर्व में शहर के रेलवे स्टेशन पर भी किया गया था।
बाड़मेर

भादरेस स्थित निजी कंपनी के लिग्नाइट बेस पावर प्लांट में आतंकवादी हमले की सूचना पर मंगलवार को आर्मी जालीपा, एयरफोर्स उत्तरलाई व सदर थाना पुलिस ने मॉक ड्रिल किया। जिले के तेल व कोयला क्षेत्रों में आतंकी घटना की आशंका को देखते हुए मंगलवार को यह पूर्वाभ्यास किया गया। एकाएक हुई इस कार्रवाई को कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही संयुक्त अभियान में आतंकियों के नापाक इरादों को जवानों ने ध्वस्त कर दिया। गौरतलब है कि इस प्रकार का पूर्वाभ्यास पूर्व में शहर के रेलवे स्टेशन पर भी किया गया था।
दिखा बेहतर तालमेल
मॉक ड्रिल के दौरान सेना, वायुसेना व स्थानीय पुलिस में बेहतर तालमेल नजर आया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान आर्मी की मेडिकल टीम व राज वेस्ट की एंबुलेंस भी साथ थी। कार्रवाई के बाद सेना के कमांडिंग ऑफिसर ने सभी जवानों व स्थानीय पुलिस को आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी। वहीं इस बारे में राज वेस्ट के अधिकारियों के साथ भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं के बारे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। वहीं बेहतर तालमेल के साथ आगे भी इसी तरह कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
जवानों की तत्परता से 40 मिनट में ढेर हुआ आतंकी
दोपहर डेढ़ बजे राज वेस्ट पावर प्लांट के सुरक्षा अधिकारी को प्लांट क्षेत्र के पोस्ट नंबर 7 के पास फायरिंग की आवाज सुनने के बाद सूचना मिली कि कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने प्लांट में प्रवेश किया है। इस पर सुरक्षा अधिकारी ने तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आर्मी जालीपा की क्विक रिएक्शन टीम व वायुसेना के साथ स्थानीय पुलिस व बीएसएफ को इसकी सूचना दी। जिस पर 1 बजकर 50 मिनट पर सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम व वायुसेना ने प्लांट में मोर्चा संभालते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 40 मिनट के बाद जवानों ने आतंकियों को घेरते हुए एक टेररिस्ट को मार गिराया और दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें