राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए डलसिंह का स्वागत
बाड़मेर
दौसा के महुआ में आयोजित हुई 57वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तीन हजार मीटर स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहकर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले राउमावि महाबार के छात्र डलसिंह का मंगलवार को बाड़मेर पहुंचने पर स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर विधायक मेवाराम जैन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों ने डलसिंह, प्रशिक्षक वीरसिंह व स्वरूप दान को फूल माला पहनाई। शारीरिक शिक्षक वालमसिंह राठौड़ ने बताया कि ढोल नगाड़ों के साथ खिलाड़ी का स्वागत किया गया। विद्यालय पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चैनाराम चौधरी ने छात्र डलसिंह के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर जिले का गौरव बताया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षक पुखराज सोनी, भगतसिंह परिहार, देवीलाल फुलवारिया व राधाकिशन लखारा ने भी छात्र को बधाई दी। इस मौके शिक्षा विभाग के एडीईओ विशनाराम चौधरी, एडीईओ (खेलकूद) रूपचंद पंवार, सरपंच हेमसिंह, उपसरपंच भगसिंह, हेमसिंह राजपुरोहित, गोपालसिंह राजपुरोहित, भूराराम भील, इंद्रसिंह भाटी, माधोसिंह राजपुरोहित, रेवंतसिंह, प्रतापसिंह सोलंकी, कमल सिंह, हरिसिंह, छैलसिंह, हिंदुसिंह, जुझारसिंह, सवाईसिंह व धर्मसिंह भाटी सहित कई गांव वासियों ने खिलाड़ी डल सिंह का मुंह मीठा करवाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें