"खुदा नहीं जानते,कब होगी सल्लू की शादी" 

खंडवा। 
खुदा भी नहीं जानता कि सलमान खान की शादी कब होगी। हम तो चाहते हैं कि घर में जल्द से जल्द बहू आए लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है। यह कहना है कि सलमान के पिता सलीम खान का। वे मध्य प्रदेश के खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान ग्रहण करने के आए हुए थे। 

किशोर कुमार की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में सलीम खान ने कहा कि स्टार फिल्म को ओपनिंग दिला सकता है लेकिन फिल्म तो स्टोरी के ही दम पर चलती है। सलमान भी ऎसी फिल्मों को हिट नहीं करा सकते जिसकी स्टोरी में दम न हो। यही वजह है कि मिस्टर और मिसेस खन्ना नहीं चली। 

उन्होंने कहा कि पहले फिल्में विशुद्ध कला और मनोरंजन के उद्देश्य से बनती थी और पैसा उसमें बॉय प्रोडक्ट था लेकिन आजकल फिल्में सिर्फ पैसों के लिए बन रही है इसलिए वे ज्यादा असर नहीं करतीं। वी शांताराम हो या राज कपूर,वे पूरे मनोयोग से कथा में डूब कर फिल्में बनाते थे। पैसा कितना मिलेगा यह सोच नहीं थी। 

सलीम खान ने कहा कि जब उन्होंने अभिनय छोड़कर लेखन का कार्य शुरू किया तो उनकी पहली कहानी दादा मुनि अशोक कुमार ने ही खरीदी थी। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अशोक कुमार और दिलीप कुमार जैसा कोई एक्टर नहीं हुआ है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top