12 शहरों से चुनी जाएगी नई आपीएल टीम
मुंबई।
कर्ज में डूबी डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल से बर्खास्त करने के बाद बीसीसीआई ने नई फ्रेंचाइजी के लिए निविदा जारी की है। बीसीसीआई की ओर से जारी निविदा में 12 शहरों अहमदाबाद,कटक,धर्मशाला, इंदौर,हैदराबाद,कानपुर,कोçच्च,नागपुर,नोएडा,राजकोट,रांची और विजाग के लिए बोली आमंत्रित की गई है। बोली लगाने वालों को निविदा में बताई गई सभी शर्तो को पूरा करना होगा।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। उल्लेखनीय है कि चार्जर्स का मालिकाना हक रखने वाली डेक्कन क्रानिकल्स होल्डिंग लिमिटेड (डीसीएचएल)वित्तीय संकट से गुजर रही है। बोम्बे हाईकोर्ट ने उसे शुक्रवार शाम तक बीसीसीआई को 100 करोड़ रूपए की बैंक गारंटी देने को कहा था लेकिन वह इसमें नाकाम रही थी। इसके बाद डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल से बर्खास्त कर दिया गया।
चार्जर्स ने कोर्ट की ओर से नियुक्त मध्यस्थ सी के ठक्कर की शरण ली जिन्होंने चार्जर्स की बर्खास्तगी पर रोक लगा दी लेकिन बीसीसीआई ने ठक्कर के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी। सुनवाई में न्यायालय ने ठक्कर के आदेश को खारिज कर दिया।
डीसीएचएल को उम्मीद थी कि वह टीम को बेचकर अपनी वित्तीय समस्याओं का हल निकाल लेगी लेकिन उसने 13 सितंबर को चेन्नई में हुई नीलामी में लगी एकमात्र बोली को ठुकरा दिया था। हैदराबाद की पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड ने 900 करोड़ रूपए की पेशकश की थी।
डेक्कन ने भुगतान की शर्तो और इस राशि को अस्वीकार्य बताते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। डीसीएचएल ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स को 428 करोड़ रूपए में खरीदा था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें