मांगों को लेकर छात्रों ने किया निजी कॉलेज में हंगामा 

बाड़मेर 
शहर के निकटवर्ती लंगेरा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में बीसीए फाइनल ईयर के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते माहौल गरमा गया। हंगामे की सूचना एसडीएम बाड़मेर विनिता सिंह के पास पहुंची। उन्होंने मौके पर तहसीलदार बद्रीनारायण को भेजा। तहसीलदार ने छात्रों व कॉलेज स्टाफ से वार्ता कर मामले को शांत करवाया। महेश इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कॉलेज के बीसीए फाइनल ईयर के छात्र देवेन्द्र जैन, मयूर घारू, दिलावर खां व आईदान कुमावत ने आरोप लगाया कि कॉलेज में उनके साथ दुव्र्यवहार हो रहा है। साथ ही प्रयोगशाला के कंप्यूटर भी खराब पड़े हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि क्लास में सभी छात्रों से स्पोर्टस की फीस ले ली गई, मगर कॉलेज में स्पोर्टस की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं कॉलेज प्रशासन एफआईआर करने की धमकियां दे रहा है। साथ ही उनके परिजनों को भ्रमित किया जा रहा हैं। प्रेक्टिकल का टाइम बढ़ाने सहित छात्रों ने कई मांगों को लेकर चार दिन से हड़ताल पर थे। शनिवार को छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने छात्रों व कॉलेज प्रशासन से बात कर मामला शांत करवाया। 
॥छात्रों के खिलाफ कॉलेज की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने व अन्य समस्याओं को लेकर बात सामने आई थी। इसके बाद तहसीलदार को मौके पर भेजा था। 
विनितासिंह, एसडीएम, बाड़मेर 
॥छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा कर रहे थे, इसके बाद मौके पर ही कॉलेज प्रशासन व छात्रों से वार्ता कर समझौता करवा दिया गया। 
बद्रीनारायण विश्नोई, तहसीलदार, बाड़मेर 
॥आरोप गलत हैं, बीसीए फाइनल ईयर के छात्र नियमों की पालना नहीं कर रहे थे। इसको लेकर छात्रों से समझाइश की गई है। 
प्रदीप राठी, कॉलेज संचालक

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top