अग्रसेन जयंती महोत्सव : शिक्षाप्रद कहानी में नीरव गुप्ता व निबंध में हीना सिंहल प्रथम 
बाड़मेर
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय अग्रवाल पंचायत भवन में अग्रसेन हाट बाजार का आयोजन किया गया। अग्रवाल महिला मंडल व जानकी अग्रवाल सत्संग मंडल की ओर से हाट बाजार में रियायती दर में भेलपुरी, पाव भाजी, चाऊमीन, पानी पुरी, सेंडविच, छोला टिक्की, आइसक्रीम व झमक की स्टाल्स लगाई गई। हाट बाजार में गरमा-गरम तैयार कर परोसे जा रहे व्यंजनों का बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी उत्साह से लुत्फ उठाया। इस मौके एक-मिनट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। मंगलवार को जयंती के दिन शोभायात्रा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। 

शिक्षाप्रद कहानियां सुनाईं 
जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजाराम सर्राफ ने बताया कि दोपहर में कक्षा तीन से छह तक के बच्चों की शिक्षाप्रद कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 20 बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर नैतिक शिक्षा से जुड़ी कहानियां प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में नीरव गुप्ता प्रथम व वरुण गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह शुक्रवार को आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हीना सिंहल ने पहला, कनिका गोयल ने दूसरा व प्राची सिंहल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

खेलकूद प्रतियोगिताएं आज 
रविवार को टीटी पब्लिक स्कूल में जलेबी दौड़, कबड्डी व रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं हाई स्कूल मैदान में 50 व 100 मीटर दौड़ करवाई जाएगी। इसी तरह डाक बंगले के मैदान में वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। शाम को अग्रसेन भवन में डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top