युवा उद्यमियों को केयर्न कराएगी भारत की निशुल्क सैर 


11 जिलों में बड़े उद्योगपतियों व ग्रुप से रूबरू होंगे युवा, देश के 450 युवाओं का होगा जाग्रति यात्रा में चयन 
बाड़मेर
जाग्रति यात्रा में बाड़मेर से चयनित हुए युवा उद्यमियों का खर्चा केयर्न देगी। इस यात्रा में भाग लेने वाले युवा उद्यमियों को 31 अक्टूबर से पहले आवेदन जमा करना होगा। इसमें 18 से 25 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद देश भर से 450 युवा उद्यमियों का चयन किया जाएगा। अन्य जिलों के उद्यमियों को इस यात्रा के लिए करीब 38 हजार रुपए जमा करवाने पड़ेंगे। लेकिन बाड़मेर से चयनित हुए युवा उद्यमियों के लिए राशि केयर्न की ओर से चुकाई जाएगी। 


मुंबई से रवाना होगी ट्रेन 
ट्रेन से 24 दिसंबर को ये उद्यमी मुंबई से रवाना होंगे। इसके बाद बैंगलुरू, मदुरई, चेन्नई, विशाखापटनम, दिल्ली, अहमदाबाद सहित 11 जिलों में ट्रेन रुकेगी। प्रत्येक जिले में किसी एक बड़े उद्योगपति या फिर ग्रुप से इन युवा उद्यमियों को रूबरू कराया जाएगा। 8 जनवरी को जाग्रति यात्रा वापस मुंबई पहुंचेगी। 


बैठक में दी जानकारी 
केयर्न के वरिष्ठ प्रबंधक महेश अय्यर ने बताया कि जसदेर नाड़ी के पास हाइवे पर स्थित केयर्न उद्यमिता केंद्र पर शनिवार को जाग्रति यात्रा को लेकर बैठक आयोजित हुई। इसमें यात्रा के सदस्य हेमंत मेहता ने यात्रा से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसमें युवाओं को सामाजिक काम या उद्योग के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक सुमन ताल्लुकदार, शांति चौधरी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी (प्रा.शि.)डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top