किंगखान-कैट के लिपलॉक से दबंग की तनी भौहें!
मुंबई।
'चिकनी चमेली' गर्ल कैटरीना कैफ दबंग सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है। अब ऎसे में कैट किसी दूसरे के साथ लिप लॉक करें सलमान का हाल तो बुरा ही होगा। दरअसल ऎसा ही कुछ हुआ फिल्म 'जब तक है जान' में। फिल्म में किंग खान की को-स्टार कैटरीना है। यह एक रोमेंटिक फिल्म है। इसमें किंगखान कैट को किस करते है। कैट व शाहरूख के किस देखकर सलमान का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। सूत्रों का कहना है कि उनकी गुस्से से भौहें तन गई।
उल्लेखनीय है कि हाल ही यश चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म का नया गाना सांस... रिलीज हुआ। गाने में शाहरूख व कैट के रोमेंटिक सीन है। गाने को इंटरनेट पर काफी रेस्पोंस मिल रहा है। ऎसे में सलमान काफी गुस्से में दिखाई दिए। वैसे सलमान का गुस्सा भी वाजिब ही है।
फिल्म इस दिवाली 13 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरूख, कैट के अलावा अनुष्का शर्मा भी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें