शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं : डॉ. किरोड़ी 
बाड़मेर.
अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आए दौसा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का महेश इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में स्वागत किया गया। संस्था प्रधान नारायण राठी ने साफा पहनाकर व संस्था निदेशक प्रदीप राठी ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में महाविद्यालय की ओर से उच्च शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप इस अवसर पर का लाभ उठाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े व समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी समाज का विकास संभव नहीं है। आज के युग में शिक्षा का महत्व समझते हुए लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को पाने का जज्बा रखे। इस दौरान मीणा ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए सराहना की। संस्था निदेशक प्रदीप राठी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान को बेहतरीन तरीके से संचालन कर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है वो काबिले तारीफ है। इस मौके पर संस्था प्रधान नारायण राठी, जाट आदर्श महासभा के जिलाध्यक्ष पेमाराम भादू, वीर तेजाजी टाइगर फोर्स के सचिव पेमाराम सियाग ने भी विचार रखे। इस मौके पर मूलाराम खोरवाल, हितेष जीनगर, अमृत खत्री, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार, राकेश भादू, कालू शर्मा, प्रवीण गौड़ समेत कई जने मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top