आज से 8 घंटे ही मिलेगा पेट्रोल 
नई दिल्ली। 
आज से आपको गाड़ी में पेट्रोल-डीजल डलवाने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि देश भर के पेट्रोल पंप अब चौबीस नहीं बल्कि सिर्फ आठ घंटे ही खुले रहेंगे। यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही आपको पेट्रोल मिलेगा। वैसे सीएनजी पंप इससे प्रभावित नहीं होंगे। 
पेट्रोल पंप डीलरों की मांग है कि उनका कमीशन बढ़ाया जाए। पेट्रोल पंप डीलरों की इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर मुंबई और गुजरात में होने की आशंका है। वहीं एक शिफ्ट में पेट्रोल मिलने से जनता परेशान है। दिल्ली में पेट्रोल पंप डीलरों को एक लीटर पेट्रोल पर 1.50 रूपए कमीशन मिलता है जबकि डीजल पर 91 पैसे कमीशन मिलता है।
पेट्रोल पंप डीलर मांग कर रहे हैं कि उनका कमीशन बढ़ाया जाए और सरकार अपूर्व चंद्रा कमेटी की सिफारिशें लागू करे। अपूर्व चंद्रा कमेटी ने हर साल जनवरी और जुलाई में कमीशन की समीक्षा किए जाने की सिफारिश की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top