यू-ट्यूब पर थानेदार की "रेव पार्टी"
ब्यावर/अजमेर।
राजस्थान पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और लेडी कॉन्स्टेबल की डांस पार्टी ने पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। ब्यावर थाने के सरकारी क्वार्टर में कॉन्स्टेबल के साथ ठुमके लगाते एसआई का यह वीडिया इंटरनेट पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है वहीं पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह वीडिया यू-ट्यूब पर अपलोड किसने किया।
"ब्यावर रेव पार्टी" के नाम से अपलोड
जिस सरकारी क्वार्टर में इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल डांस कर रहे थी उसी में मौजूद सब इंस्पेक्टर के परिचितों ने मोबाइल पर उसकी रिकॉर्डिüग की। किसी ने यह रिकॉर्डिग "यू-टयूब"पर "ब्यापर रेव पार्टी" के नाम से अपलोड कर दी। करीब एक मिनट की क्पिपिंग में एक सिपाही उनके ठुमकों पर रूपए न्यौछावर करता भी दिखता हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें