जैसलमेर में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
जोधपुर। 
Fire woman in jeslmerराजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव में गुरूवार की रोज पारिवारिक कलह के चलते जेठानी ने देवरानी पर केरोसीन डाल कर जिंदा जलाने कोशिश की। पीडिता को गंभीर हालत में पोखरण ले जाया गया,जहां से उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार लकडियों को लेकर कमला लौहार (58)और उसकी जेठानी जेठी लौहार (47) बीच कहासूनी हो गई। देवरानी कमला ने गुस्से में आकर जेठी पर करोसिन डालकर आग लाग दी। इससे जेठी बुरी तरह झुलस गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top