जैसलमेर में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
जोधपुर।
राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव में गुरूवार की रोज पारिवारिक कलह के चलते जेठानी ने देवरानी पर केरोसीन डाल कर जिंदा जलाने कोशिश की। पीडिता को गंभीर हालत में पोखरण ले जाया गया,जहां से उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार लकडियों को लेकर कमला लौहार (58)और उसकी जेठानी जेठी लौहार (47) बीच कहासूनी हो गई। देवरानी कमला ने गुस्से में आकर जेठी पर करोसिन डालकर आग लाग दी। इससे जेठी बुरी तरह झुलस गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें