प्रसूता व शिशुओं को मिलेगी नि:शुल्क परिवहन सुविधा 

बाडमेर। 
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए उद्देश्य से शुरू की गई जननी एक्सप्रेस योजना का गांधी व शास्त्री जयंती के सुअवसर पर बाडमेर में मंगलवार को ाुभारंभ हुआ। जिला स्वास्थ्य भवन से सभी 16 एम्बुलेंस को अतिथिगणों ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई। इस मौके पर बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह सहित अन्य अधिकारीकर्मचारी मौजूद थे। काबिलेगौर है कि जिले में 16 एम्बुलेंस आवंटित की गई है। पहले ही दिन योजना के तहत सात प्रसूता एवं शिशुओं को एम्बुलेंस का लाभ मिला। इन्हें जिला अस्पताल से संबंधित क्षेत्र में पहुंचाया गया। 

आपके हाथ में योजना की सफलता पुरोहित 

जिला स्वास्थ्य भवन में वाहन चालकों की बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने सभी को बधाई देते हुए कर्तव्य निश्ठता से कार्य करने के लिए पे्ररित किया। कार्यवाहक जिला कलेक्टर डॉ. अरूण पुरोहित ने दो देशों के बीच होने वाले युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी युद्ध होता है तो नाम देशों व सेनापतियों का आता है, लेकिन असल जंग मैदान पर सिपाही ही लड़ते हैं। ऐसे ही योजना भले ही सरकार ने शुरू की हो और हमने उद्घाटन कर दिया हो लेकिन योजना की सफलता सिर्फ और सिर्फ आपके हाथ में है। क्योंकि आप प्रसूता व शिशु को बेहतर सुविधाएंगे देंगे तो जरूरतमंद लाभान्वित होंगे। बैठक में आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, कार्यवाहक डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत, आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई, आशा समन्वयक राकेश भाटी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। 

104 के साथ मोबाइल नंबर भी 

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि प्रसूता एवं नवजात शिशुओं को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित परिजनों, एएनएम, आशा आदि को राज्यस्तरीय टोल फ्री नंबर 104 डायल करना होगा। हालांकि सभी एम्बुलेंस के साथ एकएक मोबाइल नंबर भी रहेगा। सीएचसी कल्याणपुर में मोबाइल नंबर 8003298551, पीएचसी जसोल में 8003298552, सीएचसी कवास में 8003298553, पीएचसी पादरू में 8003298554, पीएचसी सवाउ पदमसिंह में 8003298555, पीएचसी मिठडाउ में 8003298556, सीएचसी रामसर में 8003298557, पीएचसी भियाड़ में 8003298558, पीएचसी गिराब में 8003298559, पीएचसी जयसिंणधर गांव में 8003298560, सीएचसी धोरीमन्ना में 8003298561, पीएचसी भुणिया में 8003298562, पीएचसी धनाउ में 8003298563, पीएचसी साता में 8003298564, पीएचसी पायलाकलां में 8003298565 और पीएचसी होडु में मोबाइल नंबर 8003298566 कार्य करेगा। उक्त मोबाइल नंबर टोल फ्री 104 नंबर नहीं मिलने की स्थिति में ही उपयोग किया जा सकेगा। 

जीपीएस सिस्टम लगेंगे 

राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ाुरू की गई जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में जीपीएस सिस्टम भी लगेगा। इसके बाद इन गाड़ियों की वर्तमान पॉजीशन को राज्य स्तर पर ट्रेस किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में 400 एम्बुलेंस शुरू की गई है, जिनमें से 16 एम्बुलेंस बाडमेर जिले को मिली है। बाडमेर में बायतु ब्लॉक के कवास व सवाउ पदमसिंह, बालोतरा ब्लॉक के कल्याणपुर व जसोल बाडमरे ब्लॉक के रामसर, चौहटन ब्लॉक के धनाउ, मिठड़ाउ व साता, धोरीमन्ना ब्लॉक के भूणिया व धोरीमन्ना, शिव ब्लॉक के भियाड़, जयसिंणधर गांव व गिराब, सिणधरी ब्लॉक के होडु व पायलांकला और सिवाणा ब्लॉक के पारलु क्षेत्र में एम्बुलेंस मिलेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top