अर्जुनसिंह 'सील ऑफ मेरिट' से सम्मानित
जैसलमेर
अमेरिकन रेडियो पर दीर्घकालीन उत्कृष्ट सेवाओं एवं भारत अमेरिका के मध्य अपने रेडियो कार्यक्रमों से सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने पर संयुक्त राज्य अमेरिका के कनेटीकट राज्य के ''जस्टिस ऑफ पीस '' द्वारा जैसलमेर के अर्जुन सिंह भाटी को ''सील ऑफ मेरिट'' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भाटी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के अब तक एक सौ चौरासी एपीसोड प्रसारित किए जा चुके हैं। इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए समस्त एपीसोड्स को इंटरनेट रेडियो के माध्यम से विश्व के समस्त देशों में सुना जा सकता है।
इनके द्वारा प्रस्तुत रेडियो शॉ के माध्यम से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के साक्षात दर्शन से भारतीय सभ्यता में विश्वास रखने वाले विदेशी नागरिक अत्यधिक प्रभावित हुए जिसके फलस्वरूप अमेरीकन राज्य केनेटीकट के जस्टिस ऑफ पीस द्वारा इन्हें भारत के जैसलमेर शहर से केनेटीकट आमंत्रित कर 'सील ऑफ मेरिट' अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के द्वारा अपने क्षेत्र में अत्यधिक श्रेष्ठता प्रदर्शित करने वाले व्यक्तियों को स्वर्ण मुद्रा अंकित कर प्रदान किया जाता है।
जैसलमेर ने पाया गौरव: अर्जुनसिंह द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने पर जैसलमेर के जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, अध्यक्ष नगर सुधार न्यास उम्मेद सिंह तंवर तथा अध्यक्ष नगर परिषद अशोक तंवर द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने तथा भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से अमेरीका जैसे समृ़द्ध राष्ट्र में प्रसार कर ख्याति प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी है और कहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्वर्ण नगरी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनी है जो विकसित देशों के पर्यटको को निश्चित तौर पर भारत भ्रमण के लिए आकर्षित करेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें