सैफीना का लिपलॉक, गई वॉचमैन की नौकरी
मुंबई।
सैफ और करीना के किस सीन से नया सीन क्रिएट हो गया है। जिस बिल्डिंग से फोटोग्राफरों ने दोनों के किस की तस्वीरें खींची थी उसके वॉचमैन को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। शादी के बाद सैफ ने अपने घर की छत पर पार्टी दी थी। सैफ के घर के पास वाली बिल्डिंग पर कई फोटोग्राफर खड़े थे। सैफ और करीना ने एक दूजे को किस किया तो फोटोग्राफरों ने तस्वीरें उतार ली। अगले दिन ये तस्वीरें कई वेबसाइटों और समाचार पत्रों में छप गई।
सूत्रों के मुताबिक सैफ को इतने गुस्से में आखिरी बार उस वक्त देखा गया था जब वह करीना और कुछ दोस्तों के साथ एक रेस्त्रां में एक एनआरआई से उलझ पड़े थे। सैफ ने एनआरआई को घूसा जड़ दिया था। एनआरआई ने पुलिस में सैफ के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद सैफ को हिरासत में लिया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें