india news'जेटली और सुषमा से बेहतर है मोदी' :रामजेठमलानी

नई दिल्ली। राजस्थान से राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी ने एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की है। जेठमलानी का कहना है कि सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की तुलना में मोदी ज्यादा बेहतर उम्मीदवार हैं। एक समाचार पत्र से बातचीत में जेठमलानी ने यह बात कही। 

जब जेठमलानी से पूछा गया है कि उन्होंने अरूण जेटली की बजाय मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीवादर के रूप में क्यों चुना तो उन्होंने कहा कि जेटली ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है। वह मोदी की वजह से ही राज्यसभा में हैं। 

जेठमलानी ने सुषमा स्वराज की काबलियत पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह बौदि्धक रूप से निपुण नहीं है। जेठमलानी ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें पूछा गया था कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा में विपक्ष की नेता का समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं? 

जेठमलानी ने कहा कि मैं ऎसे व्यक्ति की तलाश में था जिसकी निष्ठा पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता हो। वह व्यक्ति मोदी ही है। यह मत भूलिए कि मोदी ही गुजरात का फेस है। हाल ही में जेठमलानी का वह पत्र सामने आया था जिसमें उन्होंने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top