पाकिस्तान से पोलियो न आ जाए,बढाई चौकसी
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर के मुनाबाव स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से आने वाली पाकिस्तान से आने वाले सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देने के प्रबंध किये गए हैं। भारत ने सीमा पार से पोलियो का सक्रमण रोकने के लिए सीमा पर चौकसी बढा दी है। 
पाकिस्तान से पोलियो न आ जाए,बढाई चौकसी जानकारी के मुताबिक बाड़मेर के मुनाबाव स्टेशन सहित नेपाल के साथ लगती सीमा पर उत्तर प्रदेश और बिहार में ऎसे 81 स्थलों की पहचान की गई है जहां टीकाकरण किया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बिहार में अधिक आवाजाही वाले ग्यारह रेलवे स्टेशनों पर टीकाकरण बूथ बनाये गए हैं।
पाकिस्तान से पोलियो का संक्रमण रोकने के लिए जम्मू कश्मीर में पुंछ के चक्कन दा बाग और बारामूला के कमान में टीकाकरण बूथ बनाये हैं। इसके अलावा राजस्थान में बाडमेर जिले के मुनाबाव रेलवे स्टेशन और पंजाब में वाघा सीमा तथा अटारी रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान से आने वाले सभी बच्चों को पोलियो की खुराक देने के प्रबंध किये गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top