पास के लिए पीसीसी में जोड़तोड़!
जयपुर।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 20 अक्टूबर को दूदू पहुंचने का कार्यक्रम है। दोनों के दौरे के समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को कितने पास जारी होंगे इसे लेकर पीसीसी में जोड़-तोड़ शुरू हो चुकी है।
पीसीसी के कुछ पदाधिकारी कह रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष को सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचेंगे तो फिर पदाधिकारी भी सभा में आए लोगों के साथ भाषण सुन सकते हैं। इसमें किसी तरह के प्रोटोकोल का झमेला भी नहीं है लेकिन असल वजह पास के जरिए बाकियों पर रूतबा जताने की भी है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को एयरपोर्ट,राजभवन व दौरा स्थल की व्यवस्थाओं के नाम पर पास जारी होंगे।
चंद्रभान के साथ तब हुई थी चोट
गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पहले कांग्रेस अध्यक्ष जयपुर के मदरामपुरा में बाढ़ पीडित परिवारों से मिलने पहंुची थीं और बस्ती का दौरा किया था। उस समय पीसीसी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को पास जारी नहीं किया गया और वे किसी तरह से दौरा स्थल पर पहंुचे। इस बार वैसे ही हालात ना बने इसके चलते पार्टी पदाधिकारी अभी से पास हथियाने की जुगत में लगे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें