बिग बॉस के लिए राष्ट्रगान का बेजा इस्तेमाल 
नई दिल्ली। 
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन छह के प्रमोशन के लिए विभिन्न मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान का इस्तेमाल हो रहा है। इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए केन्द्र सरकार को कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डी.मुरूगेसन व न्यायाधीश आर एस एंडलॉ की खंडपीठ ने सरकार से कहा है कि राष्ट्रगान का दुरूपयोग करने व नागरिकों की भावनाएं आहत करने के आरोपी व बिग बॉस सिजन छह का प्रसारण करने वाले चैनल के खिलाफ एक सप्ताह में कार्रवाई करें।
कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इस मामले को लेकर दायर याचिका को सरकार एक प्रतिनिधित्व के रूप में ले और मामले से संबंधित मंत्रालय सभी जरूरी कदम उठाए। पेश से वकील जितेंद्र गुप्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि बिग बॉस सीजन के प्रमोशन के लिए राष्ट्रगान का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। 
सिनेमा हॉल में फिल्म के दौरान बिग बॉस सीजन छह का प्रचार दिखाया जाता है। विज्ञापन के दौरान उद्दघोषणा की जाती है कि राष्ट्रगान शुरू होगा,आप सभी खड़े हो जाएं। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने खुद अगल अलग समय पर दो सिनेमा हॉल में जाकर यह सब कुछ देखा। एडिशनल सोलिसिटर जनरल राजीव मेहरा सरकार की तरफ से कोर्ट में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि उस प्रचार को रोकने के लिए संबंधित मंत्रालय को उचित कदम उठाने के लिए कहेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top