शीला दीक्षित पर फेंके अंडे
नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर अंडे फेंके। अंडों का सीधा निशाना सीएम ही थी लेकिन उनके ऊपर अंडों के छींटे ही पड़े। ज्यादातर अंडे निगम पार्षद के सिर पर लगे। शीला दीक्षित अनधिकृत कॉलोनी नियमित किए जाने को लेकर आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री ने जल्दबाजी में अपना भाषण समाप्त किया। वापसी के दौरान लोगों ने शीला दीक्षित के काफिले का घेराव करने का प्रयास किया और काले झंडे दिखाए। लोगों ने बिजली बिल की प्रतियां भी फाड़ी।
विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। पुलिस ने कुछ भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया है। इससे पहले शुक्रवार को नंदनगरी में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के साथ ही मंच की ओर चप्पल उछाले थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें