केजरीवाल रिहा,फिर धरने पर
नई दिल्ली।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर फिर एक बार संसद मार्ग पर धरना दे दिया है। बीती रात बवाना की अस्थाई जेल में गुजार चुके केजरीवाल जेल से रिहाई के बाद सीधे संसद मार्ग पहुंचे गए हैं और लगातार खुर्शीद के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उनके साथ उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया,योगेन्द्र यादव और कुमार विश्वास भी मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि वह तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक कानून मंत्री इस्तीफा नहीं दे देंगे।
बदल गई दिल्ली पुलिस : कुमार
केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास शनिवार सुबह अस्थाई जेल में केजरीवाल से मिले। इसके बाद कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस के व्यवहार में पिछले दो दिन में बदलावा आया है। इससे साफ पता चलता है उस पर ऊपर से बहुत दबाव है। लेकिन यह शर्मनाक है कि जो सरकार कसाब पर तो करोड़ों रूपए खर्च कर रही हैं लेकिन स्टेडियम में बंद विकलांगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। स्टेडियम में मच्छरों के लिए कोई फोगिंग नहीं की गई,महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी हो रही है,लेकिन उसपर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा।
100 करोड़ का दावा
सूत्रों के मुताबिक मंत्री की पत्नी लुई खुर्शीद ने अपने एनजीओ में कथित अनियमितताओं के बारे में कार्यक्रम प्रसारित करने वाले टीवी चैनल ग्रुप के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का मानहानि का मामला दायर किया है। दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते करेगा।
ये हैं मांगें
आईएसी के प्रवक्ता ने कहा कि वे धरना तब तक जारी रखेंगे जब तक पीएम उनसे नहीं मिलते या खुर्शीद त्यागपत्र नहीं दे देते। आरवीपी अध्यक्ष के के दीक्षित ने मांग की कि पीएम खुर्शीद को बर्खास्त करें। उनके खिलाफ मामला दर्ज हो।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें