फैक्ट्री जलकर खाक,करोड़ो रूपए का नुकसान 
अलवर। 
कस्बे के फूलबाग स्थित एक प्रिंटिंग का कार्य करने वाली फैक्ट्री खाक हो गई और करोड़ो रूपए का सामान जल गया। देर रात तक फैक्ट्री में आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे गेलोर पैकेजिंग फैक्ट्री के स्टोर के पास आग लगी। आग का पता तब चला जब तेज धमाका हुआ। इसके बाद फैक्ट्री में मौजूद श्रमिक कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और सभी कर्मचारी जान बचाने हुए बाहर की तरफ भागे।
कर्मचारियों ने आग की सुचना तुंरत दमकल और पुलिस को दी। पुलिस और दमकल तुंरत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में उत्पादन कार्या बंद था। आग से फैक्ट्री में कच्चा व पक्का माल ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के अंदर केमिकल के ड्रम रखे हुए थे,सो केमिकल के ड्रम फटने लगे। धमाकों के कारण केमिकल के ड्रमों से केमिकल फैलता हुआ नाले में पहुंचा गया,जिससे नाले में भी आग लग गई। देर रात तक 10 दमकलें बुझाने में जुटी हुई थी,लेकिन देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग बुझाने में भिवाड़ी,टपूकड़ा,खुशखेड़ा,चोपानकी,होण्डासिएल,बहरोड़,रेवाड़ी,अलवर,तावडू शहर व कस्बों की दमकलें लगी हुई थी।

जल सकता था रिकार्ड
कस्बे में फैक्ट्री के पास ही रजिस्ट्रार कार्यलय है। अगर इस कार्यलय तक आग पहुंच जाती तो रजिस्ट्रार कार्यालय का सारा रिकार्ड जलकर राख हो जाता। भिवाड़ी कोतवाल जयसिंह नाथावत ने बताया कि पुलिस जाब्ता ने कार्यलय में रखे रिकार्ड को बहार निकलवाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही तिजारा उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत,आईपीएस देशमुख पारिस अनिल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल,कोतवाल जयसिंह नाथावत,सदर थानाअधिकारी बीएल मीणा,चौपानकी थानाअधिकारी मुकेश जोशी,तिजारा व टपूकड़ा के थाना अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top