सबूतों के साथ खुर्शीद ने दी सफाई 
नई दिल्ली।
केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने ट्रस्ट पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। खुर्शीद ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में तस्वीरों के जरिए यह दिखाया कि उनके ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में विकलांगों के लिए शिविर आयोजित किए थे। खुर्शीद ने उस अधिकारी की भी शिवरों में मौजूदगी की तस्वीर दिखाई जिसके हवाले से आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके ट्रस्ट ने सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि देश भर के विकलांगों के लिए काम किया। 
कानून मंत्री ने कहा कि सरकार से सिर्फ 71 लाख रूपए मिले थे। हमने 77 लाख रूपए खर्च किए। खुर्शीद ने कहा कि उनके ट्रस्ट ने जिन विकलांगों की मदद की है,उनमें से काफी लोग भी यहां आ रहे हैं। मीडिया के साथी उनसे अलग से बात कर सकते हैं। 

सवालों का नहीं देंगे जवाब
खुर्शीद ने कहा कि वह किसी सड़क चलते आदमी के सवालों का जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इन सवालों के पीछे गंभीरता नहीं है। उनका इशारा अरविंद केजरीवाल की ओर था। केजरीवाल ने खुर्शीद से पांच सवाल पूछे थे। खुर्शीद ने कहा कि मीडिया के एक हिस्से ने आरोप लगाए हैं और इसलिए उनका पूरा जवाब देने आए हैं। 

पत्रकार के सवाल पर खोया आपा
जिस चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था उसका पत्रकार भी प्रेस वार्ता में मौजूद था। पत्रकार ने जब खुर्शीद से सवाल पूछा तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि पत्रकार उन्हें जवाब नहीं देने दे रहा है। उन्होंने पत्रकार को कोर्ट में देख लेने की धमकी भी दी। खुर्शीद ने कहा कि आरोपों को गलत साबित करने वाले सबूत संम्बद्ध मीडिया संस्थानों को मुहैया कराए गए थे पर उन्होंने इन सबूतों को अहमियत नहीं दी। उन्होंने कहा कि अगर गलत आरोप लगाने और अपने पाठकों व दर्शकों को बेवकूफ बनाने वाले संस्थान के चेयरमैन पद से इस्तीफा देते हैं तो वह भी इस्तीफा दे देंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top