मलाला की सेहत में सुधार,3 आतंकी गिरफ्तार 
इस्लामाबाद। 
मलाला यूसुफजई तथा उसके दो दोस्तों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने करीब 120 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से तीन तालिबान आतंकी हैं। पुलिस ने नॉशेरा से तीन भाइयों को गिरफ्तार किया,जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान स्वात के सदस्य हैं। 
taliban terrorist arrestedइस बीच मलाला की हालत में सुधार हो रहा है। सेना के मीडिया प्रकोष्ठ अंतर-सेवा जन सम्पर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल असीम बाजवा के हवाले से जियो न्यूज ने रविवार को यह जानकारी दी। बाजवा ने कहा कि मलाला के हाथों और पैरों में हलचल देखी गई है। यह सकरात्मक संकेत है। मलाला को इलाज के लिए विदेश ले जाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वह वेंटीलेटर पर है। वेंटीलेटर हटाने के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमले में घायल हुई दो अन्य लड़कियों की भी देखरेख की जा रही है। 
पुलिस ने अकबरपुरा के तरखा गांव के एक घर में छापेमारी कर करी इमानुल्लाह,ओबैदुल्लाह तथा अब्दुल हादी को गिरफ्तार किया। ये स्वात घाटी में मिंगोरा के रहने वाले हैं। तीनों कट्टरपंथी मौलवी मौलाना फैजलुल्लाह के वफादार हैं। इनके पिता आजी हाजी अब्दुल रहमान तारखा स्थित मस्जिद में मौलवी हैं। 
पुलिस ने स्वात तथा ख्ौबर पख्तूनख्वा के अलग-अलग इलाकों से 50 और लोगों को हिरासत में लिया। इसके साथ ही इस मामले में हिरासत में लिए जाने वाले लोगों की संख्या करीब 120 हो गई है। एक गार्ड और मलाला के स्कूल के लेखपाल सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने हमलावरों की पहचान जाहिर की।


सहेली का पढ़ाई जारी रखने का संकल्प
मलाला के साथ हमले में घायल हुई उसकी सहेली कायनात ने पढ़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। तालिबान के हमले से बपरवाह कायनात डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। ख्ौबर पख्तूनख्वा सूबे में मंगलवार को स्कूल से घर लौटते समय मलाला और उसकी दो सहेलियां कायनात और शाजिया तालिबान हमले में घायल हो गई थीं। 

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और इस घटना की दुनिया भर में निंदा हुई थी।कायनात ने बताया कि आतंकियों ने मलाला को पहचानते ही उस पर गोली चला दी और मलाला को खून से लथपथ हालत में देखते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी। मलाला के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कायनात ने अपनी पढ़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। कायनात के पिता रियाज ने बताया कि सरकार ने उनकी बेटी के इलाज के लिए उनसे सम्पर्क किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top