चूहे खा गए आंख या निकाल ली? 
जोधपुर।
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पोस्टमार्टम के लिए रखे शव से एक आंख गायब हो गई। परिजन जब शव लेने आए तो घटना का पता चला। आंख गायब होने पर परजिनों ने हंगामा कर दिया
मामला गरमाता देख अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। 
यह समिति नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष सीएस व्यास के नेतृत्व में गठित की गई है। समिति इस बात की जांच करेगी कि आंख निकाली गई है या उसे चूहे कुतर गए। 
सूत्रों के मुताबिक प्रताप नगर के रहने वाले 29 साल के प्रकाश की ट्रैक्टर से टक्कर में शनिवार के मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के लिए उसका शव महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया गया था। रविवार सुबह जब परिजन शव को लेने अस्पताल आए तो एक आंख गायब थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top