तेरापंथ भिक्षु कुंज में हुआ रोग शिविर का आयोजन


तेरापंथ भिक्षु कुंज में नि:शुल्क मूत्र रोग, पथरी एवं प्रोस्टेट रोग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. धर्मवीर सिंह (सर्जरी एवं यूरोलोजीस्ट) द्वारा नि: ाुल्क सेवाऐं दी गई । शिविर में मूत्र रोग,प्रोस्टेट एवं पथरी रोग संबंधी रोग पर जाँच कि गई एवं सोनोग्राफी एवं पेशाब की जाँच रियायती दरों पर करवाई गई । 
शिविर का आयोजन श्री जैन वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिद द्वारा किया गया । प्रायोजककर्ता राणामल ओमप्रकाश छाजेड़ ने नि:शुल्क शिविर का आयोजन कराने पर डॉ. धर्मवीर सिंह (जोधपुर) को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया । तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष जवेरीमल चौपड़ा एवं कोाध्यक्ष रतनलाल गुलेच्छा ने राणामल छाजेड़ एवं ओमप्रकाश छाजेड़ को स्मृति चिन्ह देते हुए आभार वयक्त किया। तेरापंथ आचार्य महाश्रमणजी के शिय मुनि हार्लालजी ने मंगलाचरण के साथ बताया कि चिकित्सा शिविर व्यक्ति के निरोगी रहने का साधन है। स्वस्थ ारीर ही स्वस्थ साधना कर सकता है । कार्यक्रम में तेयुप मंत्री रमेश छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष भरत छाजेड़, जितेन्द्र बाँठिया, कैलाश बोहरा, मुकेश जैन, किशोर मंडल संयोजक प्रिन्स मेहता सहित अनेक गणमान्य ामिल हुए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top