इस बार 8 नवरात्र
बाड़मेर।
इस बार शारदीय नवरात्र 16 अक्टूबर से शुरू होंगे और 23 अक्टूबर को समाप्त होंगे। परन्तु चतुर्थी तिथि के क्षय होने से नवरात्र 9 दिन के बजाय आठ दिन के होंगे। पं. मदन महाराज ने बताया कि शास्त्रानुसार नवरात्र के कम होने को शुभ नहीं माना जाता है लेकिन नवरात्र के मंगलवार को शुरू होकर मंगलवार को ही समाप्त होने और मंगल ग्रह के अपनी स्वराशि वृश्चिक राशि में चलने का विशेष संयोग बन रहा है। जिससे यह नवरात्र शुभ व मंगलकारी रहेंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें