जैसलमेर बैंक से सुरंग बनाकर चुराए 73 लाख कचरे में छिपाए
जैसलमेर
सुरंग बनाकर जैसलमेर में बैंक से 83 लाख रु. चुराने के आरोपी सुभाष कुम्हार को मंगलवार को हनुमानगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया। सुभाष ने खुलासा किया है कि उसने यह राशि एक पार्क में पड़े कचरे के ढेर में गड्ढा खोदकर छिपा दी थी। वह इनमें से 2.12 लाख रु. लेकर जिप्सी खरीदने हनुमानगढ़ पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कचरे में से ७८ लाख रुपए जब्त कर लिए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जिप्सी खरीदने गया था,
आरोपी सुभाष (18) जैसलमेर में रहता है। मंगलवार को हनुमानगढ़ में जिप्सी खरीदने गया था। उसके पास पचास-पचास के नोटों की गड्डियां थी। इनमें कई नई थीं। वाहन ब्रोकर महेंद्र को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जंक्शन मार्केट पहुंची और सुभाष को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने राज खोल दिया।
बैंक के पास पत्थर काटने का काम करते समय की वारदात
सुभाष ने जैसलमेर में गत 30 सितंबर की रात सुरंग बनाकर यह चोरी की थी। वह जैसलमेर में पत्थर कटिंग का काम करता था और पिछले एक माह से बैंक के पास काम करते समय सुरंग भी खोद रहा था। आरोपी ने बैंक के पीछे सुरंग खोदकर चेस्ट रूम में प्रवेश किया और वहां रखी एक रैक में से 50-50 के नोटों के बंडल चुरा लिए थे। 1 अक्टूबर सोमवार को सुबह जब हैड कैशियर ने बैंक का चेस्ट रूम खोला तो वहां सुरंग दिखी। इसके बाद चोरी का पता चला।
पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी चोरी
बैंक में हुई चोरी की यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। क्योंकि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में नाइट विजन नहीं होने के कारण कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। केवल एक टॉर्च की रोशनी दिखाई दे रही थी। बीएसएफ के डॉग स्क्वायड भी लगातार दो दिन तक जांच करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस की कई टीमें राज खोलने के लिए दबिश दे रही थीं।
॥एसबीआई बैंक में हुई चोरी का मुख्य आरोपी हनुमानगढ़ में 2 लाख 12 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी ने 81 लाख रुपए जैसलमेर में एक पार्क में कचरे के ढेर में छिपाने की बात कही है। उसे हनुमानगढ़ से जैसलमेर लाया जा रहा है। उसकी निशानदेही पर शेष रकम बरामद की जाएगी और अन्य आरोपियों की तलाश की जाएगी।
-ममता राहुल विश्नोई, एसपी, जैसलमेर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें