हरियाणा निर्मित शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार 
पोकरण
पोकरण पुलिस ने मंगलवार सुबह फलसूंड रोड पर हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। वृत्ताधिकारी कल्याणमल बंजारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई के निर्देशानुसार क्षेत्र में इन दिनों सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक गंगाराम चौधरी ने मय जाब्ता फलसूंड रोड स्थित बांकना हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की। मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब भरकर वाया पोकरण होते हुए गुजरात जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आ रहे ट्रक जीजे- 09 जी 5582 के चालक राजू राम पुत्र वागाराम निवासी हेमागुडा थाना झाब, जिला जालोर को रुकवाया। 
ट्रक को रुकवाने के साथ ही ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी के दौरान आधे ट्रक में ही लोहे का पार्टीशन किया हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा जब लोहे का पार्टीशन हटाया गया तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब के 277 कार्टन मिले। जिसमें बीयर हैवर्डस के 123 कार्टन, किंगफिशर के 15 कार्टन, एसी व्हिस्की के 34 कार्टन, ग्रीन लेबल के 15 कार्टन, ओरिजनल चॉइस बोतल के 30 कार्टन तथा ओरिजनल चॉइस पव्वा के 60 कार्टन बरामद किए गए। पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक से जब्त की गई शराब की अनुमानित लागत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top